इंदौरा: पौंग डैम के आउटफ्लो से कम हुआ इन्फलो, जल्द राहत मिलने की बंधी उम्मीद
Indora, Kangra | Sep 19, 2025 शुक्रवार शाम सात बजे बीबी एमबी प्रशासन द्वारा जारी किये गए आंकड़ों अनुसार पौंग डैम में आउटफ्लो से इन्फलो कम हो गया है. जिसके चलते जल्द राहत मिलने क़ी उम्मीद बंधने लगी है. ज्ञात रहे आंकड़ों अनुसार पौंग डैम का आउटफ्लो 59789 क्यूसेक रहा जबकि इन्फलो 37192 क्यूसेक. वहीं पौंग डैम का जलस्तर 1394.26 फ़ीट दर्ज किया गया. वहीं अगर इन्फलो कम रहता रहा तो जल्द राहत मिलेगी.