जावरा: न्यायालय ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को सुनाई सजा
Jaora, Ratlam | Oct 15, 2025 जावरा बुधवार 15 अक्टूबर शाम के 5:00 बजेमिल न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान दीपक कनेरिया ने आरोपी समरथ पिता मांगीलाल कीर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कारण खेडी को 1 वर्ष 6 माह के कठोर करावास और ₹500 के जुमाने से दंडित किया है मामला 1 अगस्त 2020 का है।महिला घरके बाहरथी आरोपी नें उसका हाथ पकड़ा तो महिला के चिल्लाने पर सास बाहर आई तो भाग गया।