पालकोट: बघिमा पेट्रोल पंप के पास बस की टक्कर से ऑटो सवार महिला घायल
Palkot, Gumla | Nov 5, 2025 हंसदोन निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला समरी देवी बघिमा से बाजार कर ऑटो से अपने घर लौटने का दरमियांन बघीमा पेट्रोल पंप के समीप पालकोट तरफ से आ रही बस से ऑटो की हल्की टक्कर हो गई।ऑटो पलटने से बच गई और ऑटो में बैठी महिला ऑटो से नीचे गिर गई और महिला की दाहिना पैर टूट गई।वही बाकी लोगों को हल्की चोट लगी।जिसे सदर अस्पताल भेजा गया है।