बेगुं: बेगू वन विभाग ने अवैधरूप से परिवहन की जा रही खैर की लकड़ी को किया जब्त
बेगू वन विभाग के द्वारा अभियान रूप से परिवहन की जा रही खेर की लकड़ी जप्त की गई गुरुवार शाम 5 बजे दी गई जानकारी। बेगमगंज विभाग के रेंजर दीपक जसू ने जानकारी देते हुए बताया बेगू वन विभाग के द्वारा नाकाबंदी के दौरान अभी धूप से परिवहन किया जा रही लगभग 7 क्विंटल से अधिक शेर की लकड़ी जप्त की गई । इस मौके पर बेगू वन विभाग की टीम एवं सदस्य कार्रवाई में मौजूद रहे।