बरेली: आंवला के चैयरमेन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद आबिद अली समेत 30 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज
आंवला थाना क्षेत्र के किला अनूपपुर की रहने वाली हिना फाजली ने थाना पुलिस को तहरी देकर बताया वह पुश्तैनी कोठी में रहती है कोठी के बराबर में उसकी खाली जमीन है जिसका बैनामा उसके पास है उसके पूर्वजों ने वह जमीन मेला लगाने के लिए दी थी वह उस जमीन पर सुरक्षा के लिए बाउंड्री बनवा रही थी तभी चैयरमेन आबिद अली की सह पर 30 25 लोगों ने उसकी बाउंड्री तोड़ दी