बाढ़: बाढ़ में कन्या जिमाने के साथ नवरात्रि महापर्व का समापन, कई स्थानों पर हुआ हवन
Barh, Patna | Oct 1, 2025 महानवमी के दिन बुधवार को लगभग 11:00 बजे बाढ़ के बनारसी घाट स्थित जग जननी मां दुर्गा के मंदिर के प्रांगण में कन्या पूजन के साथ कन्याओं को जिमाया गया इस अवसर पर साधक द्वारा कन्या को हलवा पूरी मिठाई का भोग लगाया गया तथा उपहार प्रदान कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई आपको बता दें कि नवरात्रि का पर्व कन्या पूजन के बिना अधूरा माना जाता है।