त्रिवेणीगंज: पेट्रोल का पैसा माँगा तो हथियार निकालकर गोली मारने की धमकी दी, सीसीटीवी में कैद
थाना क्षेत्र के भूरा गांव में एन एच 327 ई किनारे मां सावित्री पेट्रोल पंप पर सोमवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधी पंप पर पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल में 620 रुपये का पेट्रोल डलवाया।जेसे व ही नोजलमैन अनिल कुमार नेपेट्रोल के पैसे माँगे, बाइक पर पीछे बैठे दो अपराधी उतरकर कमर से हथियार निकाल लिए।