सैदपुर: सोनू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित की लाश उसकी बहन की ससुराल से मात्र 1 किमी दूर पिपरहीं मोड़ पर मिली
2 दिनों पूर्व सादात थाना-क्षेत्र के मौधियां बाजार में पैर से आंशिक दिव्यांग युवक की दिल दहला देने वाली नृशंस हत्या का मुख्य आरोपित बताए जा रहे करमदेपुर के युवक का शव नंदगंज थाना-क्षेत्र के पिपरहीं मोड़ पर बरामद हुआ है। नये घटनाक्रम में जहाँ मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं उसकी इस प्रकार हुई मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।