उदाकिशुनगंज: उदाकिशुनगंज में जर्जर भवन गिरने से किशोर की दबकर मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी
उदाकिशुनगंज मुख्यालय के पेट्रोल पंप के पीछे एक पुराने जर्जर भवन में धूप से बचने के लिए एक किशोर बैठ गया। इसी दौरान अचानक भवन पूरी तरह से गिर गया, जिसके नीचे दबने से किशोर की मौत हो गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।