भीलवाड़ा बाई पास रोड स्थित के एस ऑटो मोबाइल की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में बस्सी निवासी अशोक कुमार खटीक द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक फरियाद लगाई जिसमें आरोप था कि नई गाड़ी के बदले शोरूम संचालक द्वारा उसे पुरानी और एक्सीडेंटल गाड़ी थमा दी गई. जब गाड़ी लेकर शोरूम पर गए तो वहां पर उनके साथ बदतमीजी की गई.