सिरोंज तहसील के आनंदपुर थाना के अंतर्गत ग्राम करईखेड़ी में रहने वाले अहिरवार परिवार ने मंगलवार दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर की जनसुनवाई में अपना आवेदन दिया। बुजुर्ग दौलत अहिरवार रोते हुए अपनी फरियाद कर रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। पहले भी कई बार जनसुनवाई सहित अन्य जगहों पर आवेदन दिया परिवार ने बताया कि करीब 55 सालों से वह जमीन पर काबिज।