शाजापुर: शाजापुर मंडी में सोयाबीन का भाव कम मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा, हाईवे किया जाम
शाजापुर कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की व्यापारियों की कम दाम में नीलामी और भावांतर योजना में अपेक्षित दाम नही मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।उन्होंने शहरी हाईवे पर 20 मिनट के लिए हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।और आक्रोशित किसान नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसानों और व्यापारियों में सोयाबीन के कम दामों को लेकर बहस भी हुई।2बजे मेला में शुरूहुई।