रामसनेही घाट: रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के गुनौली गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, 11 लोग हुए घायल
रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के गुनौली गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट 11 लोग हुए घायल। घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1:00 की है। घायलों में रंजीत पुत्र रामकरन, राकेश कुमार, कलावती पत्नी रानी, रूपा पत्नी शिवकुमार, आशा पत्नी शनि और रिश्तेदारी में आए करन घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से राजेश दिनेश उमेश हिना घायल हुई है पुलिस मामले में जांच कर रही है।