पहाड़ी: पहाड़ी पुलिस ने ऑपरेशन नंदी प्रहार के तहत एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पहाड़ी थानाधिकारी ने बताया कि डीग एसपी के निर्देशन में ऑपरेशन नंदी प्रहार चला रखा है। जिसके तहत पुलिस ने छपरा के निकट कब्रिस्तान के बराबर गाजूका से छपरा जाने वाले रोड पर गोकशी कर मोटरसाइकिल पर गौ मांस बेचने के लिए ले जाते हुए मुलजिम सत्तार को गिरफ्तार किया। आरोपी से 25 से 30 किलो गौ मांस व एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।शनिवार शाम 6 बजे किया प्रेस नोट जारी।