नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह शेखावत ने किए चारभुजा नाथ के दर्शन, कार्यकर्ताओं से 'चाय पर चर्चा। नवलगढ़ के भाजपा विधायक विक्रम सिंह शेखावत ने गढ़बोर स्थित प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर में विधिवत दर्शन किए। मंदिर पहुंचने पर पुजारी ने उन्हें पान बीड़ा और चरनामृत भेंट किया, और नक्कार चौक में उनका मेवाड़ी साफा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया।