पाकुड़: पाकुड़ उपायुक्त ने किया चापाडांगा स्थित ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश #SWM #jharkhand
Pakaur, Pakur | Nov 6, 2025 पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने चापाडांगा स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (SWM) प्लांट का निरीक्षण किया। गुरूवार 4 बजे उन्होंने परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने, कचरे के पृथक्करण एवं हरियाली बढ़ाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि प्लांट में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें और कार्य को मानक संचालक के अनुरूप संचालित करे ।