ललितपुर: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिरधा में पुरानी इमारत में वेश्यालय चलने की बात कही, मामला बढ़ने पर अध्यक्ष ने मांगी माफी
ललितपुर भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन द्वारा एक बयान में बिरधा में स्थित पुरानी इमारत में वेश्यालय चलने की बात कही गई, जिसका मामला तूल पकड़ता गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ उक्त मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपना वीडियो जारी करते हुए सभी लोगों से माफी मांगी है, और महिलाओं की सम्मान की बात कही है।