उदवंत नगर: पियनिया गाँव में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि बेटे के अफेयर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।दोनों की गुरुवार की देर रात में गोली मारकर हत्या की गई है। मर्डर के बाद दोनों की लाश सड़क किनारे फेंक कर बदमाश फरार हो गए। मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना के कसाप गांव के रहने वाले प्रमोद महतो तथा उनके बेटे प्रियांशु मौर्य है।