डोईवाला: डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने लोक पर्व इगास बगवाल को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने लोक पर्व इगास बगवाल को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में ढोल-दमाऊं की गूंजती धुनों पर पारंपरिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को लोक रंगों से भर दिया। भैलो के रोमांचक खेल ने उत्सव की रौनक बढ़ाई, वहीं पकोड़े और स्वाले जैसे पारंपरिक व्यंजनों की सुगंध ने उत्तराखंडी स्वाद की यादें ताज़ा कर दीं।