पाली: पाली में भारी बरसात से फसलों को हुए नुकसान के लिए फसल बीमा के रुपए दिलाने की मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Pali, Pali | Sep 16, 2025 फसल खराब होने के कारण गुड़ सोनगिरा गांव के किसान कपूराराम को भी अपने बेटे रमेश की शादी टालनी पड़ गई हैं। डिंगाई गांव से आय किसानों ने बताया कि किसानों का कहना है कि वे अच्छी बरसात की दुआ करते हैं, लेकिन इस बार पाली में औसत से ज्यादा बरसात होने से हमारे सपने बरसात के साथ बह गए हैं। खेत बरसाती पानी से भरने से फसल खराब हो गई।