खगड़िया: अधेड़ की गला रेतकर हत्या, अमनी मेहसौड़ी काचा घाट के पास खेत में मिला शव
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमनी-मेहसौड़ी काचा घाट के निकट बीती रात्रि एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिण के वार्ड 5 निवासी ललन पोद्दार उर्फ अरुण कुमार के 32 वर्षीय पुत्र राहुल पोद्दार के रुप में किया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले बगल के दुकान में चोरी हुआ था। जिसमें अरूण को गवाह बनाने को लेकर दब