बस्ती: 19 अक्टूबर को आयोजित होगा 14वां बस्ती मैराथन, बस्ती प्रेस क्लब में भावेश पांडे ने की प्रेस वार्ता में दी जानकारी
Basti, Basti | Sep 28, 2025 बस्ती जनपद में नेशनल एसोसिएशंस आफ यूथ द्वारा 14वां बस्ती मैराथन 19 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। बस्ती प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक भावेश पांडे ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से बस्ती मैराथन का आयोजन चल रहा है। जो अब अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बना चुका है।