बेड़ो प्रखंड के चनकोपी गांव में लगातार खराब हो रहे 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की समस्या दूर करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के प्रयास से 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। उद्घाटन प्रो. करमा उरांव, शंभु राम और फ़हीमुल हक ने किया। बिजली बहाली से ग्रामीणों ने राहत महसूस की और मंत्री व प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।