भरथना: भरथना तहसील के मुरैथा गाँव में शक के चलते भाई ने चचेरी बहन की निर्मम हत्या की, गाँव में फैली सनसनी
भरथना तहसील क्षेत्र थाना इकदिल के मुरैथा गाँव में शक पर भाई ने चचेरी बहिन की निर्मम हत्या।क्षेत्र मे फैली सनसनी। आरोपी भाई ने मां के सामने चचेरी बहिन को कुल्हाड़ी से कई बार करके टुकड़े कर दिये।आरोपी भाई ने घर मे घुसकर बहिन16वर्षीय पल्वी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।जहां कक्षा दसवीं की पल्वी अपने कमरे में आलू काट रही थी, गुरुवार देरशाम 4बजे की घटना।