बारां: हम्माल मजदूर संघ ने धानमंडी में विश्वकर्मा जयंती पर मृतक व घायल मजदूरों के परिवारों को सहायता प्रदान की
Baran, Baran | Sep 17, 2025 विश्वकर्मा जयंती का आयोजन हम्माल मजदूर संघ द्वारा अध्यक्ष रमेशंचद सुमन की अध्यक्षता में बुधवार को धानमंडी कार्यालय पर रखा गया। जिसमें भगवान विश्वकर्मा की पूजा व ध्वजरोहण व प्रसाद वितरण किया गया और हम्माल मजदूरों को सहायता प्रदान की। अध्यक्ष रमेशचंद सुमन ने बताया कि दो हम्मालों की मृत्यु होने पर तथा तीन हम्मालों के फैक्चर व राड डलने पर परिवारजनों को सहायता दी