लहार: लहार में सड़क पर खुलेआम शराब पीते लोग, पुलिस की अनदेखी से राहगीर और महिलाएं परेशान
Lahar, Bhind | Nov 25, 2025 भिंड जिले के लहार नगर पंचायत का है, जहां शराब की दुकानों पर खुले में ही लोग शराब पीते हैं जिस कारण से यहां निकलने वाले राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, पर इस और प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है,देर रात तक लोग शराब पीते नजर आते हैं यहां से निकलने वाले राहगीरों में औरतें बच्चे भी शामिल होते हैं,आज शाम 7से 8बीच यही दृश्य था