पटियाली: गोपाष्टमी पर गंजडुंडवारा नगर में हुए धार्मिक आयोजन, धर्मप्रेमियों ने गायों को गुड़-चना खिलाकर कमाया पुण्य लाभ
गंजडुंडवारा नगर में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर नगर कान्हा गोशाला परिसर में धार्मिक आयोजन बड़े श्रद्धाभाव से संपन्न हुआ। आचार्य नरेंद्र उपाध्याय के निर्देशन में समिति के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में लोककल्याण के लिए आहुति प्रदान की। यज्ञ के पश्चात श्रद्धालुओं ने गायों को गुड़-चना खिलाकर गौसेवा का पुण्य अर्जित किया।