जैतहरी: जैतहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 13 जुआरी गिरफ्तार, रुपये भी जब्त
जैतहरी पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर 3 स्थानों पर जुआं रेड कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पंचौहा महुआ के पेड़ के नीचे 3, थाना के पीछे तालाब के पास 4 और ग्राम मनौरा बालक छात्रावास के सामने 6 जुआरी पकड़े गए। उनके पास से कुल 4050 रुपये नगदी और ताश के पत्ते जब्त किए गए। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।