तीन दशक की प्रतीक्षा के बाद भी चरखारी किले पर स्थानीय लोगों की पहुंच प्रतिबंधित है। सेना का कब्जा हटने के बावजूद प्रशासन सुरक्षा का हवाला देकर आम नागरिकों को प्रवेश नहीं दे रहा। वहीं, बाहरी जिलों और आला अधिकारियों का किला पर नियमित आना जारी है। स्थानीय लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं और किला पर्यटन के लिए खोलने की मांग कर रहे हैं।