कांगड़ा: नाकाबंदी के दौरान सलाड़ी लिंक रोड पर पुलिस ने कार से 24 पेटी देशी शराब बरामद की, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Kangra, Kangra | Oct 22, 2025 बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि को सलाड़ी लिंक रोड पर पुलिस थाना कांगडा की टीम ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार (नंबरHP97-0721) से 24 पेटियाँ देशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कार को होशियार सिंह पुत्र श्री रोड़ा राम, निवासी गांव बासा उम्र 58 वर्ष चला रहा था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।