कानपुर: कल्याणपुर के नर्सिंग होम में महिला को सीपीआर देने के दौरान तोड़ी गई पसलियां, कार्डियोलॉजी में किया गया मृत घोषित
कल्याणपुर के कैलाश विहार स्थित नर्सिंग होम में सुधा दुबे भर्ती थी। परिजन ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम में सीपीआर देने में पसलियां तोड़ दी और कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।