प्रदेशव्यापी ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ के शुभारंभ अवसर पर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने रविवार दोपहर 12 बजे रजाखेड़ी से कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कृषि रथ आगामी एक माह तक विकासखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचकर किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।