अजयगढ़: सबदुआ बीट: पन्ना टाइगर रिजर्व के वन अमले ने सागौन की सिल्लियों सहित बाइक ज़ब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार
पन्ना टाइगर रिजर्व के सबदुआ बीट में वन विभाग ने सागौन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है डिप्टी रेंजर उमेश यादव ने बताया कि नवागत रेंज प्रभारी राहुल सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सागौन की अवैध तस्करी कर रहे हैं।रेंजर के नेतृत्व में वन अमले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबदुआ बीट क्र0 178से चार सागौन की सिल्लियों सहित बाइक जप्त कि गई ।