ग्वालियर गिर्द: अंबेडकर पर टिप्पणी: वकील को क्राइम ब्रांच का नोटिस, गिरफ्तारी की मांग पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले वकील अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और अनिल मिश्रा की के विरुद्ध FIR दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह वकील लगातार डॉ अंबेडकर का अपमान कर रह है।