संडीला: बेनीगंज पुलिस ने एक बोरी गेहूं चुराने वाले अभियुक्त पुत्तीलाल को किया गिरफ्तार
Sandila, Hardoi | May 14, 2025 जानकारी के अनुसार 13 मई को वादी अजोद्धी निवासी जमुखिया ऊगपुर थाना बेनीगंज द्वारा थाना बेनीगंज पर तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से एक बोरी गेहूं चोरी कर लिया गया। इस संबंध में थाना बेनीगंज पर केस पंजीकृत किया गया।