यूपी के इटावा में दो कथावाचकों के साथ हुई #Etawah #KathavachcakRow #BabaBageshwar #Akhilesh Yadav #DhirendraKrishna Shas
Bharno, Gumla | Jul 1, 2025 यूपी के इटावा में दो कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का जिक्र करते हुए उन पर अंडर टेबल पैसे लेने का आरोप लगाया.