अतरौली: थाना दादों पुलिस ने चोरी के मामले में फरार आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कस्बा दादों से किया गिरफ्तार
थाना दादों पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 321/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में वांछित एक अभियुक्त कुंवरपाल पुत्र नत्थन सिंह निवासी औंधाखेडा थाना दादों जनपद अलीगढ़ को मय चोरी की हुई मोटरसाईकिल सहित कस्बा दादों से गिरफ्तार किया गया।