संजीवनी नगर थाना अन्तर्गग साही नाका गढ़ा में अम्बे टेंट हाउस के सामने खड़ी बाइक को चोरी करते हुए चोर का सीसीटीवी फुटेज शब शनिवार दोपहर 3 बजे सामने आया है।वही चोर के साथ उस वक्त ट्रेजिडी हो गई जब बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और शातिर चोर पैदल ही बाइक ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गया।बताया जा रहा है की बाइक अंबे टेंट हाउस के संचालक अंबा ताम्रकार ने खड़ी की थी।