बेतालघाट: एक और दो नवंबर को कैंची धाम में पर्यटकों की आवक को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान लागू किया
एक और दो नवंबर को कैंची धाम में पर्यटकों की आवक की संभावना को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। शुक्रवार छह बजे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रूट प्लान जारी करते हुए बताया है कि नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम में दर्शन कराए जाएंगे।