अशोक नगर: मानस भवन में प्राइवेट शिक्षक द्वारा एक साथ 7101 कन्याओं को भोजन कराया गया
अशोकनगर में शरद पूर्णिमा पर एक शिक्षक ने 7101 कन्याओं के लिए कन्या भोज का आयोजन किया। गौशाला स्थित मानस भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंगलवार सुबह से ही विधिवत कन्या पूजन के बाद उन्हें तिलक लगाकर भोजन कराया गया। बड़ी संख्या में कन्याएं सुबह से शाम तक भोजन के लिए पहुंचेंगीं।