मुरैना नगर: मुरैना पुलिस ग्राउंड में डीआईजी के निरीक्षण के दौरान छिड़ा दंगा, आंसू गैस और गोलियां चलीं
DIG सुनील कुमार जैन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड में बलवा परेड का रोमांचक प्रदर्शन किया गया।दंगाइयों की भूमिका निभाते जवानों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया,जिस पर पुलिस ने ढालों के साथ आगे बढ़कर लाठीचार्ज और आंसू गैस दागने की कार्रवाई दिखाई।स्थिति नियंत्रण के अभ्यास में फायरिंग और घायल जवानों को एम्बुलेंस से शिफ्ट करने का दृश्य भी शामिल रहा।