पूर्णागिरि: जनता मिलन में उठी उप जिला चिकित्सालय की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने रात में किया त्वरित औचक निरीक्षण
जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनता मिलन कार्यक्रम के तुरंत बाद रात्रि में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर, वार्डों, प्रसूति गृह, दवा वितरण केंद्र, और स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।