लूनकरनसर: उपखंड क्षेत्र लूणकरणसर में बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान
लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र में बे मौसम हुई बरसात से पक्की और कटी फसल को नुकसान हुआ है। लगातार दो दिन से जारी बरसात के कारण खेतों में कटी हुई फसल ज्यादा खराब हुई है। वहीं किसानों ने फसल खराबे को लेकर स्पेशल गिरदावरी करा कर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने बताया कि पहले लट के प्रकोप से फसल का नुकसान हुआ अब बरसात से फसल चौपट हो गई।