पैलानी: खप्टिहा कलां कस्बे की नई बस्ती में मिट्टी का टीला ढहने से बालक की हुई मौत, महिला हुई घायल
Pailani, Banda | Oct 13, 2025 बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहा कलां कस्बे के नई बस्ती मे मिट्टी का टीला ढहने से दबकर बालक की मौत, और एक महिला घायल हो गई है। घर की लिपाई पुताई के लिए बालक मिट्टी लेने गया था। वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है।