राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी को लेकर आदिवासी शक्ती स्वायत शासी विश्व विद्यालय निर्माण समिति की बैठक बेरियर बगीचा मांझाटोली मे जगनरायण सिंह की अध्यक्षता मे संपन हुई।इस बैठक मे समिति के सदस्यो को सौंपे गऐ विभिन्न कार्य दायित्व की समिक्षा की गई।इस दौरान सभी विभागो के प्रमुख एंव सदस्यगणों को पुनः अपने अपने कार्यभार से अवगत कराया गया।