मगरलोड: मेघा एनिकट मार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा, पानी की आवक कम-ज्यादा हो रही है, लेकिन रास्ता नहीं खोला गया
मेघा एनिकट तीसरे दिन भी बंद रहा आपको बता दें कि गंगरेल से पानी छोड़ने के बाद इस एनिकट मार्ग में लगातार पानी की आवक हो रही है हालांकि इसके बहाव की स्थिति कम ज्यादा बनी हुई है मगर इस मार्ग को सुरक्षा के मद्देनजर खोला नहीं गया है आपको बता दें कि मेघा पुल टूटने के बाद से लोग इस मार्ग का इस्तेमाल कर रहे है 50 से अधिक गांव के लोग इधर से आना जाना करते है।