पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव पैक्स में धान की दौनी करने वाले थ्रेसर को लेकर उठा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। पैक्स अध्यक्ष राकेश राय द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिए गए आवेदन के आलोक में कराई की गई जांच के बाद मामला और गंभीर हो गया है। पकड़ीदयाल के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार रंजन द्वारा की गई जांच में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।