सीमलवाड़ा: सीमलवाड़ा कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में 139 प्रकरणों का निस्तारण, ₹34,16,816 का अवार्ड पारित
सीमलवाड़ा कोर्ट में रविवार को तालुका अध्यक्ष एवं सिविल जज हरीश मेनारिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रिलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित कुल 139 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें कुल 34 लाख 16 हजार 816 रुपये का अवार्ड पारित हुआ।