बाह: बाह में छदामी मठ के पास ऑटो और बाइक की भिड़ंत, बच्ची समेत दो गंभीर घायल
कस्वा बाह में छदामी के मठ के पास बुधवार सुबह 11 बजे ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिढोरा निवासी राहुल पुत्र मुन्नालाल, उनकी बेटी सपना और सुआ देवी (उम्र 50) किसी काम से कचौरा घाट गए थे। लौटते समय अचानक एक अनियंत्रित ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में राहुल और सपना की हालत गंभीर हो गई, जबकि