दलौदा: दलोदा में नल जल योजना का कार्य अब रात में होगा, अधिकारियों ने दिए निर्देश, पानी का छिड़काव किया गया
मंदसौर जिले के दलोदा में नल जल योजना का कार्य दिन में नहीं होगा व्यापारियों को हो रही परेशानी व्यापारियों की शिकायत पर,जिम्मेदारों द्वारा लिया गया फैसला दिन की जगह होगा रात में निर्माण कार्य किया गया दोपहर में पानी का छिड़काव टैंकर के माध्यम से,